Nia Sharma Becomes First Confirm Contestant Of Bigg Boss 18: एक्ट्रेस निया शर्मा सलमान खान के शो “बिग बॉस 18” की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनी हैं। इस बात की पुष्टि खुद रोहित शेट्टी ने अपने शो “खतरों के खिलाडी” में की है।
Nia Sharma Becomes First Confirm Contestant Of Bigg Boss 18
सलमान खान (Salman Khan) का फेमस रियलिटी शो “बिग बॉस 18” (Bigg Boss 18) जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है। शो का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को होने वाला है। इस सीजन “बिग बॉस 18” बेहद ही खास होने वाला है और यही कारण है कि फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। शो को लेकर लगातार नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। अब अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शिरोडकर, पद्मिनी कोहलापुरे, शोएब इब्राहिम समेत कई सेलेब्स को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। वहीं अब “बिग बॉस 18” के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है। दरअसल सलमान खान के शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) बनी हैं। इस बात की पुष्टि खुद रोहित शेट्टी ने अपने शो खतरों के खिलाडी में की है।
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले में रोहित शेट्टी ने किया रिवील
फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले में इस बात का खुलासा किया है कि निया शर्मा सलमान खान के शो में नजर आएंगी। रोहित शेट्टी के इस ऐलान के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ चुकी है। बता दें कि बिग बॉस के मेकर्स निया को पहले भी कई बार अप्रोच कर चुके हैं लेकिन आखिरकार एक्ट्रेस इस शो में आने के लिए मान गई हैं। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो निया शर्मा पिछले कुछ समय से ‘सुहागन चुड़ैल’ शो में नजर आ रही थीं। इसके बाद वह ‘लाफ्टर शेफ्स’ शो का हिस्सा बनीं। इस शो में निया ने जमकर धमाल मचाया था।
‘बिग बॉस 18’ में ये कंटेस्टेंट्स आ सकते हैं नजर
बता दें कि सलमान खान के शो “बिग बॉस 18” के लिए कई बड़े सितारों को अप्रोच किया गया है, जिनमें करणवीर मेहरा, शोएब इब्राहिम, ऋत्विक धनजानी, धीरज धूपर, शिल्पा शिरोडकर, करम रामपाल, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा और देव चंद्रिमा सिंह रॉय जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है। बिग बॉस का यह सीजन बेहद ही दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस सीजन में समय का तांडव देखने को मिलेगा। शो में इस बार कई सीनियर कंटेस्टेंट्स की भी एंट्री होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दु रोजिक, मुनव्वर फारूकी और शिल्पा शिंदे समेत कई पुराने कंटेस्टेंट्स ‘बिग बॉस 18’ में नजर आएंगे।